हरियाणा के करनाल में अलग-अलग स्थानों पर हुई आग की घटनाओं से दुकानदारों को नुकसान पहुंचा है। नीलोखेड़ी में हलवाई की दुकान में आग लग गई। दुकानदार ने एक दिन पहले ही नया फ्रिज खरीदा था, जिसमें शॉट सर्किट की वजह से आग लगी। वहीं तेज आंधी के दौरान ट्रांसफार्मर से गिरी चिंगारी से पिंगली चौक पर सब्जी की 3 फड़ियां आग की भेंट चढ़ गईं।

हलवाई के भाई संदीप ने बताया कि मंगलवार रात को उसका भाई दुकान बंद करके गया था। रात को 1 बजे उसके पास नीलोखेड़ी चौकी में तैनात पुलिस कर्मी का फोन आया। उसने बताया कि दुकान में आग लगी हुई है। सूचना पाकर वह अपने भाई के साथ मौके पर पहुंच गया। दुकान से धुआं निकल रहा था। पहले तो खुद उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की। जब सफलता हासिल नहीं हुई तो फायर ब्रिगेड को फोन किया गया।

उसने बताया कि 8 लाख रुपए का लोन लेकर उसने दुकान खोली थी। मंगलवार को ही वह दुकान में पेय पदार्थ रखने के लिए के लिए 23 हजार रुपए का फ्रिज लेकर आया था। उसी फ्रिज में शॉट सर्किट होने की वजह से दुकान में आग लगी है। आग से दुकान में मौजूद सारा सामान और मिठाइयां जलकर राख हो गईं।

ट्रांसफार्मर में शॉट सर्किट से सब्जी की रेहड़ी जली
वहीं, पिंगली चौक पर राधा, कुलदीप और रामदास सब्जियों की फड़ी लगाते है। रात को तेज आंधी के दौरान पास में लगे ट्रांसफार्मर में शॉट सर्किट हुआ। चिंगारी फड़ी पर आकर गिर गई और जिससे उनमें आग लग गई। बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पहुंची सब्जी की तीनों फड़ी जलकर राख हो गई। तीनों फड़ी संचालकों ने बताया कि आग से उन्हें करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही उनके आय का साधन भी उनसे छिन गया है