हरियाणा:दहेज न लाने पर नवविवाहिता को सुसराल से मायके वापस भेजा

दहेज की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता को शादी के अगले दिन अकेले ही सुसराल से मायके भेज दिया गया। बेटी का परिवार दामाद के साथ बेटी के पगफेरा कराने के लिए आने का इंतजार कर रहा था। परिजन बेटी को अकेली आती देख हैरान रह गए।

कारण जानने को लेकर पिता बेटी के ससुराल पहुंचे, लेकिन सामाजिक रीति रिवाज को निभाते हुए कोई लेन-देन नहीं करने का ताना देकर उन्हें लौटा दिया गया। मामले की शिकायत अब सैदपुर चौकी पुलिस को दी गई है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


हलालपुर निवासी आजाद सिंह ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 25 मार्च को गन्नौर क्षेत्र के गांव में हुई थी। ससुराल पक्ष ने दहेज न लाने पर बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं दुल्हन को उसके भतीजे के साथ एक कार में बैठाकर अकेले ही हलालपुर भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here