हरियाणा के रेवाड़ी में बीच सड़क दो नामी गैंग के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। फायरिंग में एक राहगीर के अलावा दोनों गैंग से जुड़े तीन लोगों को गोलियां लगी हैं। देर रात हुई गैंगवार की इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। घायलों को रेवाड़ी के ही अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बुधवार रात 11 बजे रेवाड़ी शहर के धारूहेड़ा चुंगी पर आलू और झोंटा गैंग का आमना-सामना हो गया। दोनों तरफ से 20 से ज्यादा राउंड गोलियां चलीं। गोलीबारी में वहां से गुजर रहे राहगीर गोविंद के पैर में गोली लगी, जबकि धारूहेड़ा चुंगी निवासी राजेश के हाथ में गोली लगी। गांव भोतवास अहीर निवासी मोटा के पीठ और कूल्हे में गोली लगी है। धारूहेड़ा निवासी विकास की पीठ में गोली लगी है। गोविंद को पुष्पाजंलि, राजेश व मोटा को ट्रॉमा सेंटर तथा विकास को एक अन्य प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों गैंग के कई बदमाशों की हो चुकी हत्या
आलू और झोंटा गैंग के बीच पहले भी कई बार खूनी संघर्ष हो चुका है। झोंटा गैंग ने पांच साल पहले कुख्यात बदमाश रवि उर्फ आलू की हत्या कर दी थी। इसके बाद आलू गैंग ने झोंटा गैंग के बदमाश चवन्नी के अलावा एक अन्य का मर्डर कर दिया था। इसके अलावा कुख्यात बदमाश झोंटा पर भी जानलेवा हमला हुआ था। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुख्यात बदमाश राजकुमार उर्फ झोंटा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है। जबकि आलू गैंग का सरगना सुनील फिलहाल जेल में बंद है। दोनों ही गैंग के कुछ गुर्गे फिलहाल बाहर है, जिनके बीच गोलियां चली हैं।