रोहतक के सुनारिया चुंगी के नजदीक कार सवार युवकों ने अशोक चौक स्थित जिम के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि उसका भाई व मामा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है। 

अशोका चौक से कार में सवार होकर जा रहे थे घर श्रीराम नगर कालोनी 
पुलिस के मुताबिक श्रीराम नगर कालोनी निवासी रवींद्र ने दी शिकायत में बताया कि उसने व उसके भाई सुखविंद्र ने अशोक चौक पर पांच साल से जिम खोल रखा है। चार-पांच दिन पहले सनसिटी के सेक्टर 36 निवासी वंश गुलिया के साथ कहासुनी हो गई थी। वंश को वह काफी समय से जानता है। क्योंकि वह जिम में भी काफी समय से आता है।  

चार-पांच दिन पहले हुई थी कहासुनी
इतना ही नहीं, सनसिटी में भी रवींद्र घर बना रहा है, वहां भी वंश से झगड़ा हुआ। वंश गुलिया ने उसे गोली मारने की धमकी दी थी। सोमवार रात वह अपने भाई सुखविंद्र व मामा बलवान के साथ कार में सवार होकर घर श्रीराम नगर कालोनी में जा रहे थे। रास्ते में जब सुनारिया रोड पर बाल्टी फैक्टरी के नजदीक पहुंचे तो वंश अपने साथी अजय कमांडो व दो अन्य के साथ कार में सवार होकर आया। उन्होंने अपनी कार को ओवरटेक करके आगे अड़ा दिया। वंश पिछली सीट पर बैठा था, जबकि कमांडो आगे कंडक्टर सीट पर था।

दोस्त अजय कमांडो सहित चार के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का केस दर्ज 
जबकि एक अन्य लड़का कार चला रहा था। कार रुकते ही वंश व उसके साथियों ने कार पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। रवींद्र एक गोली बाजू, दूसरी छाती में लगी। जबकि उसके मामा को कोहनी पर गोली लगी। वहीं, पिछली सीट पर बैठे सुखविंद्र को गर्दन, मुंह, हाथ व कई अन्य जगह गोलियां लगी। वंश अपने साथियों सहित फरार हो गया।

वह घायल हालत में ही मामा व भाई को लेकर घर की तरफ कार लेकर गया। वहां उसके पिता बलबीर सिंह मिले। उन्होंने तीनों को पीजीआई में दाखिल कराया, जहां डाक्टरों ने सुखविंद्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लिया। इसके बाद आरोपी वंश, अजय कंमाडो व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।