पंचकूला। हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 19 नामों को मंजूरी दी गई है। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और जननायक जनता पार्टी ने गठबंधन किया था। बता दें कि दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि दिग्विजय चौटाला डबवाली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

उम्मीदवारों की सूची

ये हैं जेजेपी उम्मीदवार

  • डॉ. रविंद्र दीन (मुलाना एससी)
  •  राजकुमार बुबका (जगाधरी)
  •  कुलदीप मलिक (रादौर)
  •  अमरजीत ढांडा (गुहला एससी)
  • अभियंता धर्मपाल (गोहाना)
  •  दुष्यंत चौटाला (उचाना)
  •  दिग्विजय चौटाला (डबवाली)
  • वीरेंद्र चौधरी (नलवा)
  • राजेश भारद्वाज (दादरी)
  • सुनील दुजाना (तोशाम)
  • आयुष अभिमन्यु (अटेली)
  • रामेश्वर दयाल (बावल एससी)
  • विनेश गुर्जर (सोहना)
  • सतवीर तंवर (होडल एससी)
  • हरित बैंसला (पलवल)

ये हैं आसपा उम्मीदवार

  • कृष्णा बाजी (जगाधरी)
  • सोहेल (उचाना)
  • राम मेहर (अटेली)