हरियाणा के चरखी दादरी में हरियाणा के खेल मंत्री पर छेड़छाड़ के आरोप के मामले में में खापें एसआईटी जांच से सुंतष्ट नहीं हैं। दादरी में बुधवार को आयोजित खापों और जनसंगठनों की महापंचायत में खाप पदाधिकारियों ने मामले की जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई वाली कमेटी से कराने की मांग उठाई है। इसके अलावा संदीप सिंह को मंत्री की तर्ज पर दी जाने वाली तमाम सुविधाओं पर तत्काल रोक लगाने की भी मांग की गई है। इन मांगों को मनवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से धनखड़ खाप जल्द ही उत्तर-भारत की सर्वखापीय महापंचायत बुला सकती है।

महापंचायत की स्वीकृति रोहतक नांदल भवन से ली जाएगी और इससे पहले रोहतक और झज्जर जिले की दो फाड़ हुई खापों को एकजुट भी किया जाएगा। बुधवार को दादरी में आयोजित पंचायत में सभी खापों और संगठनों के पदाधिकारियों ने खेल मंत्री प्रकरण में कोई भी कड़ा कद उठाने की जिम्मेदारी धनखड़ खाप को दे दी। खाप प्रधान डॉ. ओमप्रकाश धनखड़ को फौगाट खाप-19 प्रधान बलवंत नंबरदार और सांगवान खाप-40 प्रधान नरसिंह डीपीई ने

हर कदम पर दादरी की तमाम खापों का समर्थन मिलने का आश्वासान भी दिया है। वहीं, धनखड़ खाप प्रधान का कहना है कि जल्द ही रोहतक के नांदल भवन से उत्तर भारत की सभी खापों की सर्वखापीय पंचायत बुलाने की तारीख तय करवाई जाएगी।

इन खापों के पदाधिकारी रहे मौजूद
बुधवार को आयोजित महापंचायत में फौगाट खाप-10, सांगवान खाप-40, श्योराण खाप-25, जाखड़ खाप, सतगामा, हवेली-12, चिड़िया-5, ब्राह्मण-13 खाप के पदाधिकारियों समेत जन और कर्मचारी संगठनों के 150 से ज्यादा पदाधिकारी मौजूद रहे।