इंद्रगढ़ी कॉलोनी में तीन बदमाश धारदार हथियार लेकर बुजुर्ग महिला के घर में घुस गए। इस दौरान महिला की नींद खुली तो बदमाश ने उनकी गर्दन पर धारदार हथियार अड़ा दिया। महिला ने अलमारी की चाबी देने से मना किया तो हमला कर उसे घायल कर दिया गया। महिला ने जान बचाने के लिए चाबी दे दी। इस पर बदमाश आभूषण और नकदी लूटकर भाग गए। महिला ने अपनी कॉलोनी के एक आरोपी को पहचान लिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंद्रगढ़ी कॉलोनी निवासी रोशनी देवी के पति उमेद सिंह का स्वर्गवास हो चुका है। उसकी तीनों बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी है। बेटा सोनू पत्नी और बच्चों के साथ सोनीपत में रहता है। वह घर पर अकेली रहती है। रोशनी ने पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब दो बजे तीन युवक उसके घर में घुस गए। गर्दन पर धारदार हथियार रखने से उसकी नींद खुल गई। युवकों ने उसके कानों से सोने की बालियां खींच लीं।
युवकों ने उससे अलमारी चाबी मांगी। चाबी देने से मना करने पर एक युवक ने उसके दाएं हाथ पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इसके बाद रोशनी देवी ने डरकर चाबी दे दी। युवक अलमारी से 45 हजार रुपये, सोने की दो अंगूठी, मंगलसूत्र, चांदी की चेन, दो छल्ले के साथ दो मोबाइल फोन भी ले गए। रोशनी देवी के अनुसार, उसने एक युवक को पहचान लिया। वह इंद्रगढ़ी कॉलोनी का योगेश है।