हरियाणा के बहादुरगढ़ में लाइनपार क्षेत्र में छोटूराम नगर स्थित माता शेरावाली के मंदिर में मूर्ति को बीती रात शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया। लोगों को मंदिर में मूर्ति खंडित होने का पता लगा तो यह घटना धीरे-धीरे पूरे शहर में फैल गई।

घटना की सभी शहरवासियों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कड़ी निंदा की। उन्होंने पुलिस व प्रशासन से मूर्ति खंडित होने की घटना की जांच करने और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने की मांग की। 

वार्ड 10 के पूर्व पार्षद हरिमोहन धाकरे ने बताया कि छोटूराम नगर में 22 साल पुराना मां शेरावाली का मंदिर बना हुआ है। कुछ अज्ञात लोगों ने रात के समय मां शेरावाली की मूर्ति को तोड़ दिया। मंदिर के पास रहने वाले लोग जब पूजा करने पहुंचे तो पता चला कि मूर्ति खंडित की गई है। हरिमोहन धाकरे ने इस संबंध में शिकायत देकर मूर्ति खंडित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

विभिन्न संगठनों, नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे 
मंदिर में मूर्ति खंडित होने की सूचना पर नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी और काफी संख्या में सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता छोटूराम नगर पहुंचे। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए रोष जताया। नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा मंदिर में माता रानी की खंडित की गई मूर्ति को हटाया गया है। अब उसकी जगह माता रानी की विधिवत रूप से नई मूर्ति स्थापित कर दी गई है। 

अधिकारियों ने आरोपियों को जल्द पकड़ने का दिया आश्वासन
मौके पर पहुंचे डीएसपी अरविंद दहिया व एसएचओ लाइन पार रामकरण ने कहा कि मूर्ति खंडित करने के दोषियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा और जल्द ही मूर्ति खंडित करने की इस घटना की जांच करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, पार्षद प्रतिनिधि हरिमोहन धाकरे, पार्षद अशोक शर्मा, पार्षद प्रवीण, परनाला सरपंच प्रतिनिधि अशोक राठी, मनजीत राठी, कृष्ण चंद्र मंडल अध्यक्ष, जगदीश इलाहाबादी, सुरेंद्र भारद्वाज, ऋषि भारद्वाज, मनोज सिन्हा, फूल चंद मिश्रा व छोटूराम नगर कॉलोनी के काफी लोग मौजूद रहे।