हरियाणा में बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की कथित हत्या के बाद राजनीति चरम पर है। इस मामले में बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपने नेताओं को पीड़ित परिवार से मुलाकात करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार को आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिया है।

उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे जाकर पीड़ित परिवार से मिलें और अंतिम संस्कार की व्यवस्था करें। दरअसल, बंगाल के एक प्रवासी मजदूर को हरियाणा में कथित तौर पर गोरक्षक समूह के सदस्यों ने गोमांस खाने के शक में पीट-पीटकर मार डाला।