बहादुरगढ़ जिले में हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने हेरोइन के साथ दो करिंदों को गिरफ्तार किया है। दोनों शख्स अपने आका के इशारे पर नूना माजरा में हेरोइन की सप्लाई देने पहुंचे थे। दोनों के कब्जे से 8.10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों के अलावा उनके आका के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल झज्जर की टीम में तैनात ASI जयभगवान को सूचना मिली थी कि गांव नूना माजरा निवासी नवीन उर्फ ताऊ हेरोइन बेचने का धंधा करता है। ग्राहकों को हेरोइन की सप्लाई उसके दोस्त नूना माजरा निवासी सचिन व राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव ऊंच निवासी भूपेन्द्र करते हैं।

साथ ही पता चला कि नवीन के दोनों दोस्त नूना माजरा में जोहड़ वाली फिरनी के पास सप्लाई देने आने वाले हैं। सूचना के आधार पर HNCB की टीम ने नूना माजरा में घेराबंदी कर दी। जोहड़ वाली फिरनी के पास पहुंचे तो एक सप्लेंडर बाइक पर सचिन और भूपेन्द्र बैठे दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया।

पुलिस ने इसकी सूचना तुरंत ड्यूटी मजिस्ट्रेट बहादुरगढ़ तहसीलदार श्रीनिवास को दी। तहसीलदार के मौके पर पहुंचने के बाद दोनों की तलाशी ली गई। तलाशी में सचिन की जेब से 130 रुपए नकद व भूपेन्द्र की जेब से 2800 रुपए और एक छोटी पॉलीथिन में हेरोइन मिली। पुलिस ने हेरोइन का वजन किया तो वह 8.10 ग्राम निकली।

पुलिस के मुताबिक, बरामद की गई हेरोइन की मार्केट में कीमत 50 हजार रुपए से ज्यादा है। मार्केट में एक ग्राम हेरोइन को 5 हजार रुपए से ज्यादा की कीमत पर बेचा जाता है। एक बीट (डोज) को नशेड़ी 1 से लेकर 2 हजार रुपए तक खरीदते हैं। पकड़े गए आरोपी भूपेन्द्र और सचिन के अलावा नवीन उर्फ ताऊ के खिलाफ भी बहादुरगढ़ सदर थाना में केस दर्ज किया गया है।