हरियाणा में आज से 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। कुल दो डोज़ 28 दिनों के अंतराल पर दी जाएगी। प्रदेश में यह टीकाकरण दोपहर को प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद शुरू किया जाएगा। हरियाणा में करीब 14 लाख बच्चे इस आयु वर्ग में हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन ने इस संबंध में सभी सीएमओ को पत्र जारी करके बच्चों का डाटा भेजने के निर्देश दिए हैं। पहले दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम होने के चलते वैक्सीनेशन कैंप कम लगेंगे। हरियाणा में रिकवरी रेट 98.85 प्रतिशत तक पहुंच गया है और पॉजिटिविटी रेट 1.08 प्रतिशत तक आ गया।

हरियाणा में 15 मार्च को कोरोना के नए 114 नए संक्रमित मरीज मिले। वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई संक्रमित मरीज नहीं मिला। कोरोना से 2 लोगों की मौत भी हुई है। साथ ही अब सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में केवल 90 मरीज आईसीयू में व वेंटिलेटर पर हैं। प्रदेश में 17982 सैंपल लिए गए थे।

अब कुल एक्टिव केस 677 ही रह गए हैं। होम आइसोलेशन में 615 केस हैं। अब तक 9,84,236 कोरोना केस पॉजिटिव आ चुके हैं, जबकि 9,72,945 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 10,591 तक पहुंच गई है।