हरियाणा चुनाव आयोग ने नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग के मुताबिक, 18 नगर परिषद और 31 नगर पालिकाओं में 19 जून को मतदान होगा. वहीं, नतीजे 22 जून को सुबह 8 बजे से आएंगे. हरियाणा सरकार इन जगहों पर नगर निकाय चुनाव कराने पर सहमति दे चुका है. 

हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि हरियाणा की 18 नगर परिषद और 31 नगर पालिकाओं में 19 जून को मतदान होगा. मतदान सुबह  7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक होगा. 22 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. 

आज से आदर्श आचार संहिता लागू

हरियाणा में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवार 30 मई से 4 जून के बीच सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नामांकन करा सकेंगे. 6 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 7 जून को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. 7 जून को ही 3:00 बजे प्रत्याशियों को सिंबल दिया जाएगा. 

इन 18  नगर परिषदों में होना है चुनाव

गोहाना, होडल, पलवल, सोहना, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, हांसी, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, नूंह, कालका, नारनौल, फतेहाबाद और भिवानी.

इन  31 नगरपालिकाओं में भी होगा मतदान

तरावड़ी, निसिंग, चीका, महम, राजौंद, पिहोवा, उचाना, महेंद्रगढ़, शाहाबाद, घरौंडा, सफीदों, गन्नौर, भूना, बावल, ऐलनाबाद, नांगल चौधरी, नारायणगढ़, रतिया, बरवाला, समालखा, फिरोजपुर झिरखा, पुन्हाना, असंध, लाडवा, रानिया, इस्माइलाबाद, साढौरा, कुंडली, सीवन, बाढ़ड़ा और बादली