हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से मार्केट फीस में बढ़ोतरी किए जाने का आढ़तियों ने विरोध किया है। जिसको लेकर आढ़तियों ने शनिवार को कामी रोड स्थित सब्जी मंडी में बैठक की। उन्होंने निर्णय लिया कि अगर जल्द ही सरकार ने बढ़ाई गई मार्केट फीस के आदेश को वापस नहीं लिया तो 20 दिसंबर को प्रदेश भर की सब्जी मंडियाें को बंद कर हड़ताल रखी जाएगी। बैठक के दौरान आढ़तियों ने अपने लाइसेंस भी सरेंडर करने की चेतावनी दी। बैठक में पहुंची मार्केट कमेटी की सचिव ने आढ़तियों को समझाने की प्रयास किया, लेकिन आढ़ती अपनी मांगों पर अडिग रहे।

द सोनीपत फ्रूट एंड वेजिटेबल कमीशन एजेंट्स एसोसिएशन के प्रधान ललित खत्री ने बताया कि वर्ष 2014 से 2020 तक आढ़तियों से कोई मार्केट फीस नहीं ली जाती थी। वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान सरकार ने आढ़तियों से एक फीसदी मार्केट फीस व एक फीसदी हरियाणा ग्रामीण विकास निधि (एचआरडीएफ) लेने का निर्णय लिया। अब सरकार ने 01 अक्तूबर से मार्केट फीस 40 फीसदी बढ़ा दी है।

मार्केट फीस माफ कराने की मांग को लेकर प्रदेशभर के आढ़तियों का प्रतिनिधि मंडल 13 दिसंबर को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक से मिला था। इस दौरान उन्होंने मुख्य प्रशासक से मार्केट फीस माफ करने की मांग की थी, लेकिन उनकी तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला। ऐसे में प्रदेशभर के आढ़तियों ने 20 दिसंबर को सब्जी मंडियां बंद करने का निर्णय लिया है।

मार्केट फीस को वापस लेने की मांग को लेकर आढ़तियों ने सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार को ज्ञापन सौंपा है और उनसे विधानसभा सत्र में मार्केट फीस का मुद्दा उठाने की मांग की है। आढ़तियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने 20 दिसंबर के बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया तो मंडियां अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे।

आढ़ती एवं पूर्व पार्षद मनोज कुमार ने भी सरकार से मार्केट फीस वापस लेने की मांग की है। उनका कहना है कि सब्जियों व फलों की बिक्री से इतनी आमदनी नहीं होती। आढ़तियों पर मार्केट फीसदी बढ़ाकर आदेशों को जबरन थोपा जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आढ़ती सरकार से कई सालों से अपनी आय 5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही।

अधिकारी के अनुसार
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने 01 अक्तूबर से बढ़ाई गई मार्केट फीस वसूल करने के आदेश जारी किए हैं। बढ़ाई गई मार्केट फीस को लेकर सब्जी मंडी के आढ़ती आपत्ति जता रहे हैं। इस बारे में मुख्यालय को अवगत करा दिया जाएगा। ज्योति मोर, सचिव, मार्केट कमेटी, सोनीपत।