आदमपुर की राज सिनेमा मार्केट में एक टायर की दुकान में आग लग गई। जिसमें दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया तो वहीं मालिक की भी जलने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार भिजवा दिया है।
मालिक दुकान का शटर खोलने में नहीं हुआ कामयाब
जानकारी के अनुसार दिव्या टायर्स मालिक एडवोकेट भीम सिंह रविवार शाम को अपने दुकान बंद कर घर चला गया था कि रात्रि करीब 12:30 बजे उसे किसी ने फोन करके सूचना दी कि उसकी दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही भीम सिंह जब दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान से धुआं निकल रहा है जब उसने शटर खोलने की कोशिश की। लेकिन आग की तपत के कारण शटर गर्म होने की वजह से नहीं खोल पाया।
आदमपुर में शोक की लहर दौड़ी
वह पीछे जाकर दुकान का पीछे का गेट खोला तो उसी वक्त दुकान से निकली आग की लपटों ने उसे अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते उसकी मौके पर ही जलने से दर्दनाक मौत हो गई। बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सुबह जैसे ही आदमपुर के लोगों को इस हादसे की सूचना मिली तो आदमपुर में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
मिलनसार स्वभाव का था भीम सिंह
एडवोकेट भीम सिंह बहुत ही मिलनसार स्वभाव का युवक था ऐसे लोगों को उसकी मौत की खबर लगी तो काफी संख्या में लोग उसके प्रतिष्ठान पर पहुंच गए। सभी की आंखें नम थी और सभी की जुबान पर एक ही शब्द थे की काश भीम सिंह दुकान का दरवाजा नहीं खुलता।
दिसंबर में हुआ था भीम सिंह का बेटा
करीब 35 वर्षीय मृतक भीम सिंह अपने पीछे पत्नी व दो बेटे छोड़ गया हैं। भीम सिंह का बड़ा बेटा 4 वर्ष का है और दूसरा बेटा पांचवा माह का हैं। दूसरा बेटा दिसंबर माह में ही हुआ था। अनेक संस्थाओं ने जताया दुख आदमपुर के युवा दुकानदार की दर्दनाक मौत पर अनेक संस्थाओं व्यापार मंडल, जय माँ दुर्गा सेवा मंडल, आदर्श युवा क्लब, भाविप, शहीद भगत सिंह युवा मंडल सहित सभी राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं के शोक जताते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।