हरियाणा के रोहतक में सोनीपत रोड स्थित कंसाला गांव के नजदीक मोरखेड़ी रोड पर तेज गति से जा रही दो बाइक आपस में टकरा गई। टक्कर में मोरखेड़ी निवासी प्रिंस (18), समचाना निवासी दीपक (21) व राजेश (33) की मौत हो गई। हादसे से दोनों गांव में मातम का माहौल है। क्योंकि प्रिंस व दीपक अपने परिवार के इकलौते चिराग थे। पहले ही दोनों के पिता की मौत हो चुकी है। 

पुलिस के मुताबिक कंसाला निवासी रवि उर्फ मोना ने दी शिकायत में बताया कि शनिवार को वह गांव निवासी सतीश व तरुण के साथ कार में सवार होकर कंसाला गांव से समचाना गए थे। शाम करीब छह बजकर 40 मिनट पर लौट रहे थे। जब वे कंसाला निवासी राजेंद्र के खेत के पास पहुंचे तो मोरखेड़ी रोड पर कंसाला की तरफ से एक बाइक पर तीन युवक समचाना निवासी दीपक, राजेश व बिल्लू व मोरखेड़ी की तरफ से एक युवक प्रिंस बाइक पर आ रहा था।

कंसाला की तरफ से आ रहे युवक ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए सामने से आ रहे बाइक चालक को टक्कर मार दी। इससे चारों लड़के सड़क पर गिर गए। दोनों बाइक आपस में फंस गई। घायलों को पीजीआई ले जाया गया, जहां मोरखेड़ी निवासी प्रिंस व समचाना निवासी दीपक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि राजेश की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। 

तीनों के सिर में लगी थी गहरी चोट, नहीं मिले मौके पर हेलमेट
जांच में पुलिस को पता लगा है कि तीनों युवकों के सिर में गहरी चोट थी। साथ ही मौके पर एक भी हेलमेट नहीं मिला। इतना ही नहीं, बाइक आपस में बुरी तरह फंसी थी। माना जा रहा है कि बाइकों की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब रही होगी। यह भी पता चला है कि जहां हादसा हुआ, वहां हल्का मोड़ है। 

प्रिंस व दीपक इकलौते थे परिवार में, दोनों के पिता की हो चुकी है मौत
पुलिस जांच में पता लगा है कि प्रिंस की एक छोटी बहन है। उसके पिता की डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी। जबकि दीपक की एक बड़ी बहन है। उसके पिता की उस समय मौत हो गई थी, जब उसकी उम्र छह माह थी। मां ने बड़े अरमानों से पालन-पोषण किया। जबकि राजेश अविवाहित है और खेतीबाड़ी का कार्य करता था। रविवार को प्रिंस के चाचा पवन, दीपक के चाचा देवेंद्र व राजेश का भाई जयभगवान पीजीआई से शव लेकर गए हैं। 

एक के शरीर में मिली अल्कोहल की मात्रा 
प्रिंस व दीपक की पीजीआई पहुंचने से पहले मौत हो गई थी, जबकि राजेश ने पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जो रिपोर्ट दी है उसमें पता चला है कि राजेश के शरीर में अल्कोहल की मात्रा थी। पुलिस ने कार सवार युवक रवि की शिकायत पर बाइक सवार तीन युवकों में से उस युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है, जो बाइक चला रहा था। - एसआई सोमबीर सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी कंसाला

घायल बिल्लू बोला-दोनों बाइक तेज गति से टकराई
मृतक राजेश के भाई जयभगवान ने बताया कि हादसे में बचे बिल्लू से उसने बात की है। बिल्लू ने बताया कि जहां दोनों बाइक की टक्कर हुई, वहां हल्का मोड़ है। दोनों बाइक 70 से 80 की स्पीड से एक-दूसरे से टकरा गई। किसी ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा था।