बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर मांडौठी टोल टैक्स पर हजारों किसानों ने भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष व राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल के नेतृत्व में जल और भूमि युद्ध अनिश्चितकालीन धरना दिया। किसान नेता रमेश दलाल ने धरने के पहले दिन कहा कि जल और भूमि युद्ध की लड़ाई के लिए हरियाणा प्रदेश के किसानों को उनका हक दिलाकर रहेंगे और बिना डरे बिना झुके किसानों को उनका मुआवजा दिलवा कर ही रहेंगे।
केएमपी पर यातायात के सुचारु संचालन और टोल वसूली में बाधा की आशंका को देखते हुए पुलिस सुबह से ही अलर्ट हो गई। उन्होंने कहा कि किसान धरने में प्रमुख मांगें ऑर्बिट रेल में जो जमीन अधिग्रहण हुआ है, जो किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है वह कानून का घोर उल्लंघन करके दिया जा रहा है। कानून कुछ है और मुआवजा कुछ दिया जा रहा है। वर्तमान में जो मुआवजा सरकार द्वारा दिया जा रहा है उससे 5 गुना मुआवजा हमको मिलना चाहिए, जो सरकार नहीं दे रही है। यह किसानों के साथ अन्याय है।
दलाल ने कहा कि एसवाईएल का पानी काफी सालों से हरियाणा प्रदेश को नहीं मिला है वह भी हरियाणा को मिलना चाहिए। एसवाईएल का पानी हरियाणा को मिले, इसकी भी लड़ाई जारी है। दलाल ने कहा कि सरकार अगर कानून का पालन नहीं करेगी, किसानों को मुआवजा नहीं देती है तो रोड, रेल, दिल्ली-गुरुग्राम का पानी के साथ साथ एयरपोर्ट भी बंद होंगे। हम जनता और किसानों के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं। इस मौके पर दलाल खाप 84 प्रधान मांडोठी भूप सिंह दलाल, रामकुमार मांडोठी, कुलदीप जसौर खेड़ी, पूर्व चेयरमैन दयानन्द आसौदा, नोगामां प्रधान आसौदा कपूर सिंह, पूर्व सरपंच आसौदा अतर सिंह, राज सिंह मांडोठी, धर्मबीर दहिया तुर्कपुर, रामनारायण तुर्कपुर, गुलिया खाप प्रधान विनोद गुलिया, अनिल गुभाना मौजूद रहे।
बड़ी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल
केएमपी पर वाहन चालकों को किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो और टोल कर्मियों को वसूली में किसी तरह की दिक्कत न उठानी पड़े। इसको लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। हालांकि धरना शांतिपूर्वक चला। किसान सड़क से अलग एक खाली खेत में टेंट और दरी बिछाकर बैठ गए हैं। धरना लगातार जारी रहेगा। रमेश दलाल ने कहा कि यातायात या टोल वसूली में विघ्न डालना किसानों का इरादा नहीं है। हम केवल अपनी मांग लेकर आए हैं।