नारनौल क्षेत्र में अलग-अगल सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवकों का मंगलवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले मामले में मंढाना निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उसके दो लड़के हैं। बड़ा लड़का सोनू यादव व छोटा सुमित यादव है। सुमित यादव रेलवे में नौकरी करता है। वहीं साेनू यादव अभी पढ़ रहा था। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे घर से बाइक पर अटेली जा रहा था। वह जैसे ही बाछौद फ्लाई ओवर के पास पहुंचा तो तेज गति से आ रहे वाहन चालक ने टक्कर मार दी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस की मदद से नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर सोनू यादव के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच कर सोनू यादव को मृत घोषित कर दिया। मृतक सोनू यादव के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ओम मेरिज प्लेस के पास बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत
नारनौल क्षेत्र के बाछौद गांव के एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक के भतीजे ने बताया कि उसका चाचा बाछौद निवासी धर्मपाल सोमवार सायं किसी काम से बाइक पर जा रहा था। वह ओम मेरिज प्लेस के पास पहुंचा तो एक सलेरियो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अटेली के सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को नारनौल के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
दुर्घटना में घायल युवक ने तोड़ा दम
नांगल चौधरी क्षेत्र के एक युवक ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसका नारनौल के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार नांगल चौधरी निवासी मनोज कुमार सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसका नारनौल के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जिसने मंगलवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक का नारनौल के नागरिक अस्पताल में मंगलवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया।