हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हथीन में नामांकन भरने के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार इसराइल चौधरी के समर्थन में निकाले गए जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाले वीडियो के वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने कांग्रेस प्रत्याशी को घेरना शुरू कर दिया है। हिंदू संगठनों एक होकर उनका विरोध करना शुरू कर दिया है। उधर सोशल मीडिया पर वीडियो को देखते ही कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद ईसराईल चौधरी ने हथीन थाने में लिखित शिकायत दी है।

बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार का गुरुवार को नामांकन पत्र भरने के बाद शहर में जुलूस निकाला जा रहा था। उस जुलूस में शामिल कुछ युवक बीच में इसराइल चौधरी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। बीच में उनके द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिससे पूरे इलाके में इस बात की चर्चा हो गई। 

संगठनों ने चुनाव में एकजुट होने का नारा दे डाला
वहीं कांग्रेस उम्मीदवार इसराइल चौधरी ने इस वीडियो को फेक बताया है। पुलिस में दी शिकायत में कहा गया है कि 13 सितंबर को उनके संज्ञान में यह वीडियो आया है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि यह देश विरोधी गतिविधियों में आता है। यह गैर कानूनी एवं अक्षम्य है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि उनके रोड शो के वीडियो को एडिट कर डाला गया है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो इलाके में भाई-चारा खराब करने एवं उनकी छवि को बिगाड़ने की नीयत से वायरल किया गया है। यह शरारती तत्वों का काम है। उन्होंने रोड शो की असल वीडियो एवं एडिट वीडियो को पेन ड्राइव में करके थाना में दिया है। उन्होंने शरारती तत्वों के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बिजेंद्र आर्य ने मांग की है कि अविलम्ब आईटी एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाए।

विवादास्पद वीडियो के संदर्भ में उटावड थाना में तीन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी गई 
विवादास्पद वीडियो वायरल करने के सन्दर्भ में हथीन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद ईसराईल चौधरी ने उटावड थाना में भी तीन आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। इससे पूर्व हथीन थाना में शिकायत दी गई थी। उटावड थाना में दी गई शिकायत में फ़ेसबुक यूजर भगत सिंह रावत, गोपाल, सुमित एवं अन्य यूजर के खिलाफ शिकायत दी गई है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच की जा रही है।