हिसार: जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे सीएम मनोहर लाल

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कोऑपरेटिव सोसायटी में नाम पर बहुत लोगों के साथ फ्रॉड होता है। कुछ फ्रॉड लोग अनजान लोगों को फसाते हैं। जिसमें प्लाट देने का लालच देकर उनको फसा लेते हैं। इसके बाद फर्जी लोग इन प्लाट को बेच देते हैं। इन प्लाट की रजिस्ट्री नहीं होती। एक माफिया यह काम कर रहा है। जो फर्जी क्लर्क के जरिए फर्जी फाइल कर कह देते हैं कि आपकी रजिस्ट्री हो गई। आज के समय काप्रेटिव सोसायटी के किसी प्लाट की रजिस्ट्री संभव नहीं है। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसका हल निकालो। सीएम ने कहा ऐसी सोसायटी के 5 लोगों का प्रतिनिधि मंडल बुलाओ। उनसे पूछेंगे कि वो क्या चाहते हैं, हम क्या कर सकते हैं। उसका रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे।

नगर सुधार मंडल के प्लाट धारकों की समस्या का भी निकालेंगे समाधान
नगर सुधार मंडल के प्लाट धारकों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि 1500 से अधिक व्यापारियों ने खुली बोली में नगर सुधार मंडल के प्लाट खरीदे थे। जिसमें लोगों ने अपनी दुकानें बनाई ली हैं। इन लोगों की दुकानों को कंपीलशन के लिए कोई योजना बनाओ। सीएम ने कहा कि इस पर जल्द ही विचार कर समाधान निकालेंगे। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम व उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कर्मचारियों के तबादले को लेकर रखी गई मांग पर सीएम ने कहा कि इस बारे में बिजली निगम के अधिकारी योजना बनाएं। मुख्यमंत्री ने शहरी एरिया में कुछ टुकड़ों में बची हुई कालोनियों को भी नियमित करने के बारे में निर्देश दिए।

जल्द 3000 करेंगें पेंशन…
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में सबसे ज्यादा 2750 रुपये पेंशन दे रहे हैं। जल्द ही इसे 3000 रुपये करेंगे। आसपास के प्रदेशों के लोग हरियाणा में अपनी पेंशन बनवा रहे थे। इसे रोकने के लिए हमने फैमिली आईडी शुरु की। सीएम ने पूछा 60 साल से अधिक आयु के लोग उनकी पेंशन न बनी हो खड़े जाएं। मौके पर 22 लोगों की पेंशन बनाकर उन्हें प्रमाण पत्र सौंपे।

गोल्ड सुक मामले में एसपी करेंगे जांच
गोल्ड सुक के दुकानदारों ने सीएम के समक्ष अपनी दुकानों की मांग उठाई। शिकायतकर्ता ने कहा कि 10 साल बाद भी उन्हें दुकान नहीं मिल रही। बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही। इस मामले में भिवानी क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। हिसार में सीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम में एसपी मोहित हांडा को इस बारे में जांच के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here