हिसार के सातरोड खुर्द गांव में बुधवार दोपहर एक बजे दो बदमाश हथियार के बल पर 50 हजार रुपये की नकदी लूट ले गए। पूरा घटनाक्रम बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना का पता चलने सीआईए और सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हासिल की है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। 

दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम 
जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए एक बजे के करीब यूको बैंक पहुंचे। बैंक के अंदर घुसते ही एक युवक ने मैनेजर की कनपटी पर पिस्तौल लगा दी और दूसरा बदमाश कैश काउंटर पर गया और कैशियर को चाकू दिखाकर करीब 50 हजार की नकदी लूट ले गए।