हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। आवास में मुलाकात कर हुड्डा ने खरगे को जीत की बधाई दी। इस दौरान उनसे मौजूदा राजनीतिक विषयों पर चर्चा भी हुई। भूपेंद्र सिंह हुड्डा खरगे के पुराने मित्र हैं। नामांकन में हुड्डा प्रस्तावक बने थे। उधर, कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य कुमारी सैलजा ने भी मल्लिकार्जुन खरगे से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खरगे का लंबा राजनीतिक अनुभव कांग्रेस पार्टी को मजबूती देगा। उनके कुशल नेतृत्व में पार्टी जनता की आवाज पुरजोर तरीके से उठाएगी।