हरियाणा के जिला जींद के विधानसभा क्षेत्र जुलाना से कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट एक बार फिर चर्चा में है। बीते सप्ताह कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। विपक्ष के लोग पोस्टर पर जमकर चुटकियां भी ले रहे हैं। पोस्टर में लिखा था कि लापता विधायक की तलाश। 

अब इस मामले में विनेश फोगाट ने चुपी तोड़ी है। विनेश ने जवाब देते हुए मैं जुलाना में ही हूं, जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और अपनों के बीच ही रहूंगी। 

विनेश फोगाट ने शुक्रवार को जींद स्थित अपने कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों को संबोधित करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि जुलाना को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। जुलाना से पेयजल किल्लत और गलियों का निर्माण करवाया जाएगा। 

गुमशुदा विधायक के पोस्टर वायरल करने के मामले में उन्होंने कहा कि यह लोगों की छोटी मानसिकता है। वो गुमशुदा नहीं है और जिंदा है। विधायक बने अभी एक महीना ही तो हुआ है। ऐसे में वो लगातार लोगों के बीच जा रही हैं। जुलाना की समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा और जो भी संभव समाधान होगा करवाया जाएगा। विकास के मामले में जुलाना हलके को पीछे नही रहने दिया जाएगा।

विनेश ने भाजपा प्रत्याशी योगेश बेरागी को 6015 वोटों से हराया था
ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को पटखनी देने का काम किया है। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर जुलान सीट से उतरीं विनेश फोगाट ने भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया था। विनेश को 65080 वोट और कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले थे। वहीं, इनेलो बसपा के प्रत्याशी डाॅ. सुरेंद्र लाठर को 10158 वोट मिले थे।