करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने रविवार को नेहरू पैलेस स्थित भारतीय टी स्टॉल पर 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम के दौरान जनता से संवाद किया। इस कार्यक्रम में आम नागरिकों ने अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखीं, जिनका मौके पर समाधान किया गया।
जगमोहन आनंद ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी भी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि जनता के दुख-सुख को सुनने और उनके समाधान के लिए है। उन्होंने कहा कि मुझे करनाल की जनता ने अपने सेवा के लिए चुना है, और मेरा कर्तव्य है कि मैं हमेशा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहूं।
विधायक ने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम हर रविवार को सुबह 7 बजे आयोजित होगा, जिसमें करनाल के लोग आकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह मंच सिर्फ जनता के लिए है। मैं हमेशा अपने लोगों के साथ खड़ा हूं, ताकि वे महसूस कर सकें कि उनका विधायक नहीं, बल्कि उनका अपना व्यक्ति उनके साथ है।
पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सुंदरलाल द्वारा करनाल में शुरू किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताते हुए जगमोहन आनंद ने कहा कि मैं करनाल के विकास को निरंतर आगे बढ़ाता रहूंगा। उन्होंने विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित करते हुए कहा कि वे आकर देखें कि यह कोई राजनीतिक मंच नहीं, बल्कि आम जनता के दुख-सुख को सुनने और उनके समाधान का एक माध्यम है।