कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर पेश नहीं हुई ज्योति, छुट्टी पर था जज

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की बुधवार को सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में पेशी होना थी और उन्हें चार्जशीट की प्रति सौंपी जानी थी। हालांकि, जज सुनील कुमार की छुट्टी के चलते ज्योति को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश नहीं किया गया। इसके बजाय ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई हुई।

इस दौरान अदालत ने ज्योति की चार्जशीट से संबंधित चारों एप्लीकेशनों पर निर्णय दिया। अगली सुनवाई की तारीख 16 सितंबर तय की गई है, जब ज्योति को व्यक्तिगत तौर पर पेश किया जाएगा और संशोधित चार्जशीट भी उसी दिन उन्हें प्रदान की जाएगी। अदालत ने मीडिया ब्रीफिंग पर कोई रोक नहीं लगाई है।

ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि डिफॉल्ट बेल खारिज किए जाने के आदेश की प्रति उन्हें मिल चुकी है और उनका अध्ययन चल रहा है। इसके बाद वे रिविजन पिटीशन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस को 14 अगस्त तक 90 दिनों के भीतर जांच पूरी करनी थी, लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं हुई है।

ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here