करनाल कल्पना चावला के पिता बनारसी दास का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने 92 साल की उम्र में करनाल के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। मृत्यु के पश्चात अंतिम इच्छा के अनुसार उनका देहदान किया गया। इससे पहले निर्मल कुटिया में पूरे परिवार ने माथा टेका। वहीं, कर्ण नगरी के लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

निफा अध्यक्ष प्रीत पाल पन्नू ने कहा कि पूरी दुनिया में करनाल का नाम रोशन करने वाली अंतरिक्ष परी कल्पना चावला जैसी महान हस्ती के पिता स्वर्गीय बनारसी लाल चावला को हमेशा याद रखा जाएगा। 92 वर्षीय बनारसी दास चावला कुछ समय से लगातार अस्वस्थ चल रहे थे। सीएचडी सिटी में अपने बेटे संजय के फ्लैट पर ही उनका उपचार चल रहा था।

इसी बीच अचानक हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें आइटीआई चौक के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना पाते ही अस्पताल पहुंचने वालों का तांता लग गया। स्वर्गीय चावला के परिवार में बेटे संजय और पोते उदय के अलावा उनकी दो बहनें सुनीता व गीता तथा दो पोतियां भी हैं।