पांच मई को पुलिस ने चार आतंकियों को विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा था. इन सभी को 10 दिन के रिमांड पर लिया गया था. 15 मई को इन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया गया. जहां से दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. गुरप्रीत व अमनदीप को दोबारा तीन दिन के रिमांड पर लिया गया था. जिन्हें लेकर पुलिस महाराष्ट्र और तेलंगाना गई है. आज इन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.