गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित जिमखाना क्लब में 22 मार्च की रात आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान गायक मासूम शर्मा द्वारा फैंस के साथ बदतमीजी करने व गाली देने पर एक युवक ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी है। 

सेल्फी के दौरान की बदतमीजी
प्रवेश बाघोरिया नाम के युवक ने मंगलवार की दोपहर गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त के नाम शिकायत दी है कि मासूम शर्मा ने कार्यक्रम में सेल्फी लेने के दौरान उसके साथ बदतमीजी की थी। प्रवेश बाघोरिया ने मासूम शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं, इससे पहले युवक ने लाइव आकर मासूम शर्मा को खरी खोटी भी सुनाई थी। 

पुलिस बोली- अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता
थाना सेक्टर-29 के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि मासूम शूर्मा के खिलाफ एक युवक की शिकायत आई है। शिकायत के आधार पर जांच करने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभी इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता।

पुलिस को लिखे पत्र में ये लगाए आरोप
प्रवेश ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है 22 मार्च को रात करीब 9.45 बजे मैं सेक्टर 29 के जिमखाना क्लब गया था। जहां मासूम शर्मा का म्यूजिक कॉन्सर्ट चल रहा था। मैं मासूम शर्मा से मिलना चाहता था। जब मैं स्टेज की तरफ बढ़ा तो वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी ने मुझे जाने की इजाजत दी। जैसे ही मैं स्टेज पर आगे बढ़ा और मासूम शर्मा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। उसने में मारा, मेरा कॉलर पकड़ा और मुझे गाली देते हुए स्टेज से धक्का दे दिया।