हरियाणा के नूह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। एसएसपी ने पड़ोसी राज्य के हालात को मद्देनजर रखते हुए जनपद की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। सभी थाना पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रख रही है।
हरियाणा के नूह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा हो गई थी। हिंसा नूह के बाद गुरुग्राम तक फैल गई। हरियाणा के प्रभावित जनपदों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बावजूद हिंसा और बवाल के वीडियो पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में जमकर वायरल हो रहे हैं। हालात को मद्देनजर रखते हुए जनपद के सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई
पुलिस जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि 10 वर्ष पूर्व 7 सितंबर 2013 को मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगा हो गया था। दंगे में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई। 50,000 से अधिक लोगों ने पलायन किया था।
एसएसपी ने बताया- मुजफ्फरनगर में पूर्ण शांति
जनपद की मिश्रित आबादी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन एहतियाती कदम उठा रहा है। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि मुजफ्फरनगर में पूर्ण शांति है। बावजूद जिला पुलिस प्रत्येक स्थिति से निपटने को तैयार है। थाना पुलिस को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है।