नारनौल की पुरानी मंडी के किशोरी लाल पब्लिक स्कूल के पास एक कार चालक से एक व्यक्ति ने मारपीट कर उसकी गाड़ी छीन ली और मौके से फरार हो गया। इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
मोहल्ला पुरानी मंडी निवासी गजराज ने पुलिस में शिकायत दी है कि वह हसनपुर गांव निवासी ललित कुमार की इको गाड़ी का ड्राइवर है। गुरुवार शाम को वह कार लेकर अपने घर जा रहा था। इस दौरान पुरानी मंडी के किशोरी लाल पब्लिक स्कूल के पास मोहल्ले के महेश कुमार ने उसे रोक लिया। कार रोकते ही वह मारपीट करने लगा। उसने उसे जबरदस्ती कार से उतार दिया और उसके बाद खुद कार में बैठकर फरार हो गया। उसने शोर मचाया, लेकिन लोगों के आने से पहले वह फरार हो गया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत पर महेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।