नूंह में बड़कली चौक के पास हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए फिरोजपुर झिरका से कांग्रेसी विधायक मामन खान से रात भर पूछताछ का सिलसिला चलता रहा। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद से ही उससे पूछताछ जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार रात मामन से स्थान बदल-बदलकर पूछताछ की गई। कोर्ट ने अपने रिमांड में आदेश दिया था कि रिमांड अवधि के दौरान मामन को जिले से बाहर न ले जाया जाए। ऐसे में आरोपी को पहले नगीना थाना और फिर तावडू में लेजाकर पूछताछ की गई।
एसआईटी की माने तो विधायक से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी फेहरिस्त पहले ही तैयार की जा चुकी थी। चूंकि पुलिस को सिर्फ दो ही दिन का रिमांड मिला है। ऐसे में शुक्रवार को पूरी रात मामन खान से पूछताछ होती रही। सूत्र बताते हैं कि पूछताछ के दौरान न तो एसआईटी टीम के सदस्यों ने झपकी ली और न हीं विधायक मामन खान को सोने दिया गया। पता चला है मामन अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को नकारता रहा। हालांकि बाद में जब उसके और उसके कुछ समर्थकों के मोबाइल फोन की लोकेशन और सीडीआर पर बात की गई तो वह चुप्पी साध गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो दिनों तक रिमांड के दौरान न केवल मामन खान से पूछताछ की जा रही है, बल्कि उसके मोबाइल और लैपटॉप को भी खंगाला जा रहा है। मामला चूंकि राजनीतिक व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। ऐसे में पुलिस अपनी जांच में सबूत जुटाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती। कोर्ट ने अपनी चार्जशीट पेश करने से पहले ही पुलिस मामन के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा पुख्ता सबूत जुटाने की कवायद कर रही है। बता दें कि बृहस्पतिवार देर रात को कांग्रेसी विधायक को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया था।
विधायक पर आरोप है कि बीती 31 जुलाई को जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में विधायक ने अपने कुछ समर्थकों के साथ मिलकर दो समुदायों के बीच शत्रुता बढ़ाने का काम किया। नगीना के बड़कली चौक के पास हुई हिंसा के दौरान ही उनकी मोबाइल लोकेशन 1.5 किलोमीटर के दायरे में आना बताई गई है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद एसआईटी ने आरोपी विधायक से पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड में ले लिया था। पुलिस ने मामन के मोबाइल और लैपटॉप को अपने कब्जे में ले लिया है। जिससे अब इनके जरिए पुलिस हिंसा के सच तक पहुंचने की कवायद में जुट गई है।
आज खत्म होगी रिमांड अवधि, और समय मांग सकती है एसआईटी
विधायक मामन खान की रिमांड अवधि रविवार दोपहर बाद समाप्त हो जाएगी। पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि मामन खान ने अगर पूछताछ में पूरी तरह से सहयोग नहीं किया तो उसे कुछ दिन और रिमांड पर लिए जाने की अर्जी कोर्ट में दी जाएगी। वैसे मामन के खिलाफ पुलिस के पास काफी सबूत हैं। पुलिस टीम की कोशिश यही है कि शनिवार दोपहर तक ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य एकत्र कर लिए जाएंगे।