हरियाणा के जींद में एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर पैसों के लेन-देन में युवक को भटनागर कॉलोनी के पास बुलाकर उसे पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके बाद चारों आरोपी मौके से भाग गए। परिजन तुरंत युवक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे पीजीआई अग्रोहा रेफर कर दिया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस पीजीआई अग्रोहा पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बारू, टिंकू नाडा, छर्रा और राहुल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
भटनागर कॉलोनी में रहने वाले 26 वर्षीय हर्ष नामक युवक का उसके साथियों के साथ पैसे को लेकर विवाद चला हुआ था। वीरवार शाम को बारू नामक व्यक्ति और उसके साथियों ने हर्ष को पैसों का हिसाब करने के लिए भटनागर कॉलोनी स्थित रेललाइन के किनारे पड़ी खाली जमीन के पास बुलाया था।
जब हर्ष वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। मृतक के भाई अनुज ने बताया कि बारू सट्टे लगाने का काम करता है। हर्ष ने बारू से चार लाख रुपये लिए हुए थे। हिसाब करने के बहाने बारू और उसके साथियों ने हर्ष को बुलाया था। जहां उसके साथ मारपीट की गई।
पैसों के लेन-देन के मामले में हर्ष को बुलाकर उसकी पिटाई की गई। इस कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पीजीआई अग्रोहा में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक के भाई अनुज की शिकायत पर बारू, टिंकू नाडा, छर्रा और राहुल के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, शहर थाना प्रभारी।