पानीपत के भलोर गढ़ी गांव में शराब पार्टी के दौरान हुई कहासुनी में युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। युवक रात भर तड़पता रहा। सुबह उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव पड़ा देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शाहू को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 गांव भलोर गढ़ी के सरपंच सूरजभान ने बताया कि उनके पास गांव के शराब ठेके पर काम करने वाले राम सिंह ने फोन कर बताया था कि गांव के युवक संदीप (34) का शव खेत में खून से लथपथ हालत में पड़ा है। संदीप मंगलवार शाम को घर से कम पर जाने की बात कह कर घर से निकला था। वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों जिन्होंने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा।

रात को संदीप की माता के पास एक अज्ञात नंबर से फोन भी आया था फोन करने वाले ने संदीप को मारने की चेतावनी भी दी थी। संदीप की रात को शराब पार्टी के दौरान कहासुनी होने पर बुरी तरह से पिटाई कर दी गई। रात भर वो खेत में तड़पता रहा और बुधवार दोपहर करीबन 12 बजे उसकी मौत हो गई। 

पेशे से चालक था मृतक
अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। संदीप एक डेढ़ साल के बेटे और 4 साल की बेटी का पिता था और पेशे से चालक था।