यमुनानगर में जीएसटी टीम पर हमला कर दिया गया। करहेडा खुर्द में एमएस खाद भंडार व हर्षित ट्रेडर्स के गोदाम पर जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसिज टैक्स) की टीम के साथ मारपीट की गई। रेड पूरी करने के बाद टीम फर्जी बिलों के आरोप में खाद गोदाम के संचालक करेहडा खुर्द निवासी मनोज कुमार को हिरासत में ले लिया। जैसे ही टीम उन्हें लेकर चलने लगी। तभी करीब 20 लोगों ने उन पर हमला बोल दिया।
उनके साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए मनोज कुमार को उनके कब्जे से छुड़वा लिया। मामले में सदर यमुनानगर थाना पुलिस को शिकायत दी गई थी। जिस पर पुलिस ने मनोज कुमार, उसके चाचा आज्ञाराम व विनय कुमार समेत 20 अन्य पर केस दर्ज किया। सदर यमुनानगर थाना प्रभारी सुभाष ने बताया कि जीएसटी ने उनसे कोई पुलिस सुरक्षा नहीं मांगी थी, क्योंकि उन्हें रेड करने की पावर होती है।
25 अप्रैल को करेहडा खुर्द में एमएस खाद भंडार व हर्षित ट्रेडर्स के गाेदाम पर डायरेक्टर जनरल आफ जीएसटी इंटेलीजेंस गुरुग्राम जोनल की टीम ने रेड की थी। जिसमें सीनियर इंटेलीजेंस आफिसर आशीष मित्तल, इंटेलीजेंस आफिसर देवेंद्र मनी, प्रदीप मलिक व योगेश ढाका गाड़ी में पहुंचे थे। उनके साथ गाड़ी में ड्राइवर दर्शन यादव भी था। टीम ने दो दिनों तक यहां पर बिलों की जांच की।