करनाल टोल प्लाजा के कामगार को 12वीं की फर्जी मार्कशीट थमाई और उससे 1.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने परीक्षा भी नहीं दी। इसके बावजूद उसे मार्कशीट दे दी गई। पीड़ित को शक हुआ तो मार्कशीट की जांच कराई, जो कि फर्जी निकली।

कुरुक्षेत्र के बीबीपुर गांव के बलवान ने पुलिस को शिकायत दी कि वह करनाल टोप प्लाजा पर नौकरी करता है। उसे 12वीं की मार्कशीट की जरूरत थी। तीन महीने पहले उसे पता चला कि हरीश मित्तल नामक व्यक्ति रामला चौक के पास पुराने कोर्ट रोड पर ग्लोबल एजुकेशन के नाम से कार्यालय है। जो 12वीं की ओपन परीक्षा करवाता है। वह कार्यालय में जाकर हरीश मित्तल से मिला और कहा कि 12वीं की परीक्षा देना चाहता है।