पानीपत में एल्डिको में रात 11:15 बजे नकाबपोश बदमाश एक मकान में चाकू लेकर घुस गया। घर में सो रही मां बेटी आरोपी को देखकर घबरा गई और शोर मचा दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। महिला ने मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो व्यक्ति चाकू लिए खड़ा था
एल्डिको निवासी सुनीता सक्सेना ने बताया कि उसके पति डीसी सक्सेना नोएडा स्थित जेपी सीमेंट कंपनी में एनवायरमेंट सेफ्टी हेड के पद पर कार्यरत हैं, 8 मई की रात करीब 11 बजे घर पर वह और उसकी बेटी पूजा थी। इसी बीच 11:15 बजे मकान के प्रथम तल पर एक अज्ञात व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर आया और दरवाजा खटखटाने लगा। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो व्यक्ति चाकू लिए खड़ा था, जिसको देखकर वह डर गए। उन्होंने शोर मचाया तो आरोपी दीवार फांदकर फरार हो गए। आरोपी मकान में चोरी करने का प्रयास कर रहा था।