जींद व सफीदो के नौ युवकों ने 20 दिन पहले एक गिरोह बनाकर पिछले 15 दिन में लूटपाट की पांच वारदातों को अंजाम दे दिया। इन आरोपियों की आयु महज 18-20 साल के बीच है। महंगे जूते, कपड़े व मोबाइल रखने का शौक पूरा करने  के लिए यह गिरोह बनाया। वारदातों को अंजाम देने के लिए यह शादी की बात कहकर किराए पर कार लेते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद कार वापस दे देते थे। फिलहाल इनसे वारदात में प्रयुक्त एक कार बरामद की गई है। तीन आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।  छह आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का पटाक्षेप किया। उन्होंने बताया कि सीआईए टू की टीम ने सोमवार रात को चौटाला रोड से जाकिर , सुमित व शुभम निवासी करसिंधु गांव, जींद, रवि  , विकास  , अंकित  , सन्नी  निवासी खेड़ी खामवती गांव, जींद, साहिल व हिमांशु निवासी सफीदो को गिरफ्तार किया है। यह आपराधिक  वारदात को अंजाम देने के लिए यहां कार में  चौटाला रोड पर आए थे।  सीआईए टू ने गुप्त सूचना पर इनको पकड़ा। इन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया कि इन्होंने पिछले 15 दिन में वह पानीपत में लूटपाट की पांच वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। वह कार में पानीपत आते थे। राहगीरों को निशाना बनाकर वह लूटपाट की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते  थे। उनके गिरोह का सरगना जाकिर है।

आरोपी शुभम शादी में जाने की बात कहकर किराये की गाड़ी लेकर आता था। सभी आरोपी रात के समय लाठी, डंडों व चाकू से लैस होकर  कार में सवार होकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी शुभम, रवि, विकास, अंकित, साहिल व हिमांशु को  जेल भेज दिया है। आरोपी जाकिर, सुमित व सन्नी से गहनता से पूछताछ करने व लूटी गई नगदी व मोबाइल फोन बरामद करने के लिए तीनों आरोपियों को दो  दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।


आरोपियों ने इन वारदातों में किया कबूलनामा

  • 13 दिसंबर की रात  नौल्था- भाऊपुर रोड पर ब्राहमण माजरा नहर पुल पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से मारपीट कर चाकू के बल पर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल व 3400 रुपये लूटे।
  • 12 दिसंबर को सिंहपुरा फाटक के पास मोटरसाइकिल सवार युवक से एक मोबाइल व पर्स छीना। पर्स में एक हजार रुपये  थे। 
  • एक दिसंबर की रात नारा गांव में शमशान घाट के पास एक युवक पर हमला कर एक मोबाइल , एक सोने की अंगूठी व 4500 रुपये लूटे।
  • एक दिसंबर की रात भालसी से मतलौडा के बीच निरंकारी सत्संग भवन के पास पैदल जा रहे एक युवक से मारपीट कर दो मोबाइल व पर्स छीना। पर्स में करीब 17 हजार रुपये थे। 
  • 13 दिसंबर की रात कवी गांव में सड़क पर पैदल जा रहे एक युवक पर लाठी व डंडों से हमला कर 3500 रुपये लूटे।