अंबाला सिटी के विधायक असीम गोयल द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ सर्वधर्म के लोग एकजुट हो गए हैं। इस दौरान सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने सुबह एकजुट होकर अंबाला शहर के मंजी साहिब गुरुद्वारे से रोष मार्च निकाला। विरोध जताते हुए सभी लोग एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा के कार्यालय पहुंचे और वहां दोपहर करीब 12 बजे उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

सभी प्रतिनिधियों ने विधायक असीम गोयल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग उठाई। वहीं रोष मार्च की सूचना मिलने से पहले ही पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया था। रोष मार्च वाले मार्ग पर जगह-जगह पुलिस का पहरा था। विधायक असीम गोयल के निवास स्थान पर चार कंपनियां लगाकर सुरक्षा बढ़ाई गई थी। एक दिन पहले ही रूट डायवर्ट का प्लान तैयार कर लिया गया था।

पूरे शहर का प्रतिनिधि होता है विधायक, यह बयान देता है गलत संदेश

एसजीपीसी के सदस्य हरपाल सिंह कंबोज में कहा कि विधायक एक पूरे शहर का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में उनके द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर दिया गया बयान साफ तौर पर गलत संदेश देता है। इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इस दौरान अन्य धर्मों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखी और विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि सिख समाज के लोगों ने विधायक असीम गोयल के खिलाफ शिकायत सौंपी थी। मामले की जांच डीएसपी द्वारा की गई थी, लेकिन इसमें कुछ कानूनी अड़चनें थी। पुलिस ने शिकायत को डीए ऑफिस में भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषण के दौरान दिए बोल की वीडियो हुई थी वायरल

दरअसल, तीन मई को अंबाला शहर से भाजपा विधायक असीम गोयल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह मंच से सैकड़ों लोगों के साथ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ लेते दिखाई दे रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद विधायक असीम गोयल ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिंदुस्तान और हिंदू राष्ट्र का मतलब है कि यहां सर्व धर्म समान हैं। मैंने किसी भी धर्म, मजहब या संप्रदाय के खिलाफ नहीं बोला है और ना ही किसी को देश से बाहर भेजने की बात कही है।