सोनीपत के बहालगढ़ स्थित गणपति ढाबा के पास ट्रैफिक थाना, मुरथल पुलिस ने चालक को रोककर जांच की तो कार के अंदर से 28 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। मामले की सूचना पर पहुंची बहालगढ़ थाना पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बहालगढ़ स्थित गणपति ढाबा के पास ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
बहालगढ़ थाना में नियुक्त एसआई हरेंद्र ने पुलिस को बताया कि मुरथल ट्रैफिक थाना पुलिस ने सूचना दी कि कार सवार शराब की पेटियां लेकर जा रहा है। वह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार की तलाशी तो उसके अंदर से 22 पेटी देशी शराब व छह पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कार सवार शराब को लेकर कोई कागजात नहीं दे सका।
बहालगढ़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
कार चालक युवक ने अपनी पहचान दिल्ली कैंट के सागरपुर रोड स्थित ब्रह्मपुरी निवासी कुलदीप के रूप में दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम मामले में जांच कर रही है।