एक सप्ताह के अंदर रोहतक पुलिस को दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 10 हजार के ईनामी नवीन उर्फ बंडर निवासी खिड़वाली को धर दबोचा। आरोपी गांव के खेतों में छिपा था। अब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। अक्तूबर 2021 में बंडर ने एक सप्ताह के अंदर तीन वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी।
आरोपी पर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, स्नैचिंग व अवैध हथियार रखने के 15 मामले दर्ज हैं। आरोपी की रोहतक के अलावा सोनीपत व बहादुरगढ़ पुलिस को भी तलाश थी। एसपी कृष्ण कुमार लोहचाब ने मीडिया के सामने खुलासा किया है कि 21 अक्तूबर 2021 को खिड़वाली गांव निवासी रवि ने दी शिकायत में बताया था कि वह रात करीब 12 बजे पेशाब करने के लिए उठा तो घर के बाहर गांव के नवीन उर्फ बंडर, मंदीप उर्फ भोली, जतिन व आशीष निवासी गंगाना तेज आवाज मे ट्रैक्टर पर गाना बजा रहे थे।
रवि ने तेज आवाज मे गाना बजाने पर टोका तो नवीन उर्फ बंडर ने रवि के साथ मारपीट शुरु कर दी। रवि के शोर मचाने पर घर के सदस्य वहां पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। मगर नवीन उर्फ बंडर व उसके साथियों ने रवि के भाई व माता के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। शोर होने के कारण रवि के आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए और बीच बचाव करवाया।नवीन व उसके साथियों ने रवि के घर के बाहर फायरिंग भी की और जान से मारने की धमकी देकर चारों आरोपी फरार हो गए थे। सदर थाने में मामला दर्ज किया गया था। शाखा द्वितीय प्रभारी नवीन जाखड़ की टीम को सूचना मिली कि आरोपी नवीन उर्फ बंडर को खिड़वाली गांव के खेतों में देखा गया है। इंस्पेक्टर अमित दलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारकर आरोपी को धर दबोचा।
इन वारदातों का खुलासा
- आरोपी नवीन उर्फ बंडर ने 26 अक्तूबर 2021 को अपने साथियों के विशाल उर्फ विशु निवासी गांव सांघी को गोली मारी थी।
- 28 अक्तूबर 2021 को अपने साथियों संग गांव खिड़वाली स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की बैंक सखी कर्मचारी से पैसों से भरा बैग छीना। बैग में करीब 90 हजार रुपये थे।
यह है पुराना रिकॉर्ड
पुलिस के मुताबिक आरोपी नवीन का पुराना रिकॉर्ड है। आरोपी पर हत्या का प्रयास, लूट, स्नैचिंग, डकैती, फायरिंग करने व अवैध हथियार रखने के करीब 12 मामले दर्ज है। आरोपी पर अवैध हथियार रखने के चार, लूट का एक, गिरोह बंदी के दो, हवाई फायरिंग के दो, जान से मारने की धमकी का एक, छेड़छाड़ का एक और मारपीट का एक मामला दर्ज है। आरोपी ने रोहतक, महम, सोनीपत व बहादुरगढ में वारदातो को अंजाम दिया है। वह जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से सक्रिय हो गया था। पुलिस ने उस पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया था।