हिसार. सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से मिली चार डीवीआर की फोरेंसिक लैब में जांच करवाई जाएगी. पुलिस ने फार्म हाउस पर जांच कर वहां से चार डीवीआर कब्जे में ली थी. इन्हें जांच के लिए लैब में भिजवाया जाएगा. सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से चोरी के मामले में सदर थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी रहे शिवम को परिजनों के कहने पर छोड़ दिया है.
सदर थाना पुलिस से प्रभारी इंस्पेक्टर मनदीप ने फोन पर बताया कि उन्होंने शिवम को पकड़ लिया था और शिवम को सोनाली के परिजनों के सामने पेश किया था. वहां शिवम ने बताया था कि वह तो सुधीर के कहने पर यहां से डर के मारे चला गया था. क्योंकि सभी सुधीर काे सोनाली की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे थे तो उसने सुधीर को फोन किया था, सुधीर के कहने पर वह यहां से चला गया था.
शिवम ने बताया था कि सुधीर ने ही उसे एक लैपटॉप और मोबाइल दिया हुआ था, वह तो बस ये दोनों सामान ही लेकर गया था. पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल ले लिया और स्वजनों के हवाले कर दिया. इसके बाद स्वजनों के कहने पर शिवम को छोड़ दिया गया. गौरतलब है कि सोनाली के स्वजनों ने फार्म हाउस से लैपटाप, डीवीआर और अन्य सामान की चोरी का आरोप शिवम पर लगाया था.
वहीं इससे पहले मामले की जांच करने के लिए गोवा पुलिस हिसार पहुंच गई थी. गोवा पुलिस ने शिवम नाम के शख्स से पूछताछ भी की. शिवम गाजियाबाद इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि वह अक्सर अपना फोन स्विच ऑफ कर देता था. हमें एक लैपटॉप और फोन मिला है, जबकि आगे की पूछताछ जारी है.
शिवम पर आरोप था कि वो कम्प्यूटर ऑपरेटर है और आरोपी सुधीर सांगवान ने उसे 17 अगस्त के आसपास ही फार्म हाउस में रखवाया था. जिस दिन 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत की खबर मिली थी उसके बाद शिवम पर आरोप है कि वो घर मे लगी डीवीआर और लैपटॉप लेकर फरार हो गया था.