रोहतक में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान उनके स्टाफ और अन्य सरकारी कर्मचारियों को परोसे गए भोजन में गुलाब जामुन के अंदर कांच का टुकड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और भोजन के सात सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह दोपहर में रोहतक पहुंचे। उनके और अन्य वीवीआईपी के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाउस की रसोई में शाही पनीर, दाल, मिक्स वेज, रोटी, रायता और जलेबी जैसी डिशेज तैयार की गई। गुलाब जामुन बहादुरगढ़ स्थित खाटू श्याम इंटरप्राइजेज से मंगवाया गया था।

जब स्टाफ भोजन करने पहुंचा, तो एक कर्मचारी ने गुलाब जामुन में कांच का टुकड़ा होने की जानकारी दी। इसके बाद रसोई में अफरा-तफरी मच गई और एफडीए की टीम ने तुरंत सैंपलिंग शुरू की।

एफडीए के अधिकारी योगेश कादयान ने बताया कि गृह मंत्री का भोजन पूरी तरह सुरक्षित था और उन्हें किसी तरह का खतरा नहीं हुआ। खाने में मिली अशुद्धियों के सात सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से स्पष्ट हुआ कि भोजन सुरक्षा के लिए सख्त निगरानी की जरूरत है, विशेषकर जब वीवीआईपी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।