कांग्रेस दिग्गज नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को चरखी दादरी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से लागू की गई अग्निवीर भर्ती योजना को कांग्रेस सरकार बनते ही कूड़ेदान में डाल देगी। उन्होंने सरकार बनने पर पहली कलम से किसानों का कर्जा माफ करने और महिलाओं के खाते में हर माह 8500 रुपये डालने की घोषणा भी की।

राहुल गांधी चरखी दादरी में बुधवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राव दान सिंह के समर्थन में मतदान की अपील करने पहुंचे। दोपहर 1:08 मिनट पर राहुल गांधी जनसभा स्थल पर पहुंचे। 1:19 पर उन्होंने संबोधन शुरू किया और 31 मिनट तक वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बरसे।

भाषण की शुरुआत राहुल गांधी ने अग्निवीर भर्ती योजना से की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस योजना के नाम पर जवानों को मजदूर बना दिया। कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले इस योजना को कूड़ेदान में डालेंगे। इसके बाद उन्होंने किसानों को साधने का प्रयास किया। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया।

वहीं, किसानों का कर्ज माफ करने को लेकर मोदी का कहना है कि इससे उनकी (किसान) आदत बिगड़ जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि जितना मोदी सरकार ने अरबपतियों का कर्जा माफ किया है उतना ही कर्ज कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों का माफ करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए एमएसपी लाएगी। इतना ही नहीं कर्ज माफी कमिशन भी लाया जाएगा।

महिला मतदाताओं को साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हर माह प्रत्येक महिला के खाते में 8500 रुपये डाले जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश के प्रत्येक गरीब की सूची बनाई जाएगी और उसे परिवार की महिला को आर्थिक मदद तब तक दी जाएगी जब तक परिवार की आर्थिक हालत सुधर नहीं जाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर आशा वर्कर्स की तनख्वाह दोगुनी की जाएगी जबकि मनरेगा मजदूरी 250 से बढ़ाकर 400 रुपये करेंगे।

उन्होंने 30 लाख युवाओं को नौकरी देने और ग्रेजुएट युवाओं के खातों में भी हर माह 8500 रुपये डालने की घोषणा की। जनसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, दीपक बावरिया, पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के पोते अनिरूद्ध चौधरी, पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह व दादरी हलके से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान भी मंच पर उपस्थित रहे।

मोदी देश का राजा, मैं तो बेटा...
31 मिनट के भाषण में राहुल गांधी ने 27 बार नरेंद्र मोदी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश का राजा है जबकि मैं इस देश का बेटा हूं। उन्होंने कहा कि वो इस देश का राजा नहीं बल्कि बेटा बनकर ही रहना चाहते हैं। 

राहुल की जनसभा में एक मंच पर नजर आए हुड्डा-किरण
राहुल गांधी की जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी भी पहुंचीं। जनसभा में राहुल गांधी के संबोधन के दौरान किरण चौधरी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पास-पास बैठे नजर आए। हालांकि किरण चौधरी ने भाषण नहीं दिया जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी महज एक मिनट का ही भाषण दिया।