अवैध खनन व खनन विभाग के निरिक्षक टीम पर जानलेवा हमले के आरोप में रायपुर रानी पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान गोपाल उर्फ धौला वासी गांव खेडी रायपुर रानी तथा अभिषेक वासी गांव हरिपुर रायपुर रानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 25 फरवरी 2022 को थाना रायपुर रानी में खनन खान एंव भू-विज्ञान विभाग पचंकूला से निरीक्षक ओमदत्त ने शिकायत दर्ज करवाई कि रात्रि को समय करीब 2.52 खनन अधिकारियों की टीम द्वारा गांव बडौना के पास नदी में अवैध माईनिंग को लेकर निरिक्षण किया गया । जो निरिक्षण के दौरान मोरनी रोड की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन रेते से भरा हुआ आता हुआ दिखाई दिया। खनन अधिकारियो ने ट्रैक्टर ट्राली को रोकने पर इशारा किया।

परंतु वे ट्रैक्टर ट्राली को तेज गति से भगाते हुए ले गए। जब टीम द्वारा पकड़ने की कोशिश की गई तो वहां पर मौजूद स्विफट डिजायर कार में सवार 3-4 नकाबपोश व्यक्तियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालकर कर्मचारियों पर लाठी डंडों के साथ हमला किया और जबरदस्ती धक्का मुक्की करके ट्रैक्टर ट्राली छुड़वाने की कोशिश और भगा दिया। रायपुर रानी पुलिस ने माईनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले के हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों से घटना के समय प्रयोग की गई स्विफ्ट कार व अवैध खनन ट्रैक्टर ट्राली को बरामद किया गया। दोनों आरोपियो को अदालत में पेश किया गया। आरोपी अभिषेक को न्यायिक हिरासत भेज गया। जबकि आरोपी गोपाल उर्फ धौला को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया ।

आरोपी गोपाल उर्फ धौला से पुलिस रिमांड के दौरान अपराध में संलिप्त अन्य दोषियों के बारे में सुराग जुटाए जाएंगे और अपराध में प्रयोग किये गये हथियार व अन्य यंत्र जब्त किये जाएंगे ।