हिसार के गांव लूदास में बंजारा (बाजीगर) समाज की महापंचायत हुई। जिसमें हरियाणा पंजाब राजस्थान उत्तर प्रदेश व देश के अलग-अलग राज्यों से आए बंजारा समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। इस महापंचायत में राम कुमार को 4 राज्यों के बंजारा समाज का प्रधान चुना गया। पंचायत में पहुंचे सभी गणमान्य व्यक्तियों ने राम कुमार को प्रधान के रूप में सहमति जताई।

विकास के लिए कई बड़े फैसले लिए जाएंगे
राम कुमार ने बताया कि इससे पहले उनके पिताजी स्वर्गीय गुलाब सिंह भी बाजीगर समाज के प्रधान रह चुके हैं। राम कुमार ने कहा कि जो जिम्मेदारी समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने मुझे दिया है उसको तत्पर होकर अपने समाज के लिए निभाऊंगा | नव युक्त प्रधान रामकुमार ने कहा कि बंजारा समाज के उन्नति व विकास के लिए कई बड़े फैसले लिए जाएंगे।

इसमें समाज के युवा वर्ग को शिक्षित करने, खेल की ओर अग्रसर करने सही तो राजनीतिक में भी सक्रिय भागीदारी के लिए जागरूक किया जाएगा। समाज के सभी युवाओं को एक मंच पर लाकर उन को रोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। और समाज के हक व अधिकार  समाज के लोगों को दिलाई जाएंगे।