रेवाड़ी में आईटीआई के दो छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मंगलवार को छात्रों का गुस्सा फूटा। गुस्साए छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। छात्रों ने इस दौरान पटौदी रोड स्थित आईटीआई के गेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन भी किया। छात्रों का कहना है कि आईटीआई प्रशासन से उन्हें इंटर्नशिप मिली है लेकिन उनके लिए आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं की गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। उसके बाद पुलिस ने बच्चों की आईटीआई स्टाफ से बात कराई।आईटीआई के ग्रुप इंस्पेक्टर प्रदीप यादव छात्रों के बीच पहुंचे और आश्वासन दिया कि वह बच्चों को कंपनी तक ले जाने के लिए बस की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारियों से भी बात की है। जल्द ही इसका समाधान होगा।
ये है पूरा मामला
सोमवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सुबह के समय पटौदी रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत लिसाना निवासी प्रमोद, कुंडल निवासी आशीष व माॅडल टाउन निवासी रोहित सुबह बाइक पर हीरो मोटोकार्प कंपनी में जा रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। जाते समय साहबी नदी के निकट बाइक की ट्राले के साथ टक्कर हो गई। इस दौरान प्रमोद व आशीष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, रोहित को गंभीर चाेटें आई है। उसका शहर के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।