दौसा के रोहित मीणा हत्याकांड को लेकर कांग्रेस नेता राधेश्याम नांगल के नेतृत्व में दौसा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।
बता दें कि रोहित मीणा की हत्या 14 सितंबर को केमरी के इब्राहिमपुर गांव नादौती में हुई थी, जिसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने कांग्रेस नेता राधेश्याम की अगुवाई में पैदल मार्च करते हुए कलेक्टर तक पहुंचकर रोष जताया और धरना दिया। लगभग 15 दिन पहले राधेश्याम नांगल और उनके समर्थकों ने जिला कलेक्टर दौसा और पुलिस अधीक्षक दौसा को ज्ञापन दिया था। इस पर नांगल ने बताया कि हमें आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही कार्रवाई होगी और रोहित मीना के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन आज तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है तो इससे रोहित मीणा के परिजनों को यह लग रहा है कि इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप है और पुलिस प्रशासन संपूर्ण रूप से शामिल है।
रोहित मीना हत्याकांड पर राधेश्याम नंगल ने आरोप लगाते हुए कहा, कोई भी अधिकारी स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं है। राधेश्याम ने कहा, जब हमारे जिले के अंदर ही हमारी बात नहीं सुनी जा रही तो पुलिस और प्रशासन के अधिकारी फिर किसकी सुनेंगे। राधेश्याम ने यह भी कहा कि यह स्पष्ट हो रहा है कि शासन और प्रशासन के लोग सब इस हत्याकांड में शामिल हैं और वोट बैंक की राजनीति के कारण इस हत्याकांड का खुलासा नहीं हो रहा है। कांग्रेस नेता राधेश्याम नांगल ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो हम आगे लड़ाई लड़ेंगे और रोहित मीणा को न्याय दिलाकर रहेंगे।
इस दौरान धरना प्रदर्शन में शामिल मृतक के परिजन कल्याण सहाय मीना, विनोद मीना, राकेश सैनी, रामजीलाल मीणा बैजवाडी, रामधन सैनी, नाथूलाल सैनी, सरपंच दौलतराम मीणा, अनीता बेफलावत, राजेंद्र खुरी, रामकिशन मीना, संतोष खेड़ा, राकेश टिटौली, मोहित रिंग्या महेंद्र, मीनापवन सैनी, विकास मीना, राकेश खन्ना और रिंकू डागोलाई सहित कई लोग मौजूद रहे।