हरियाणा के रोहतक जिले में मां-बेटे से लाठी-डंडे लेकर आए करीब 6 युवकों ने मारपीट कर दी। महिला आरोपियों द्वारा तीन दिन पहले मारपीट में घायल अपने बेटे को अस्पताल लेकर जा रही थी। इस बीच मौके पर फिर से आए आरोपियों ने उनका रास्ता रोक लिया और हमला कर दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
रोहतक की जनता कॉलोनी निवासी मीना ने बताया कि तीन दिन पहले इलाके के ही 6-7 युवकों ने उनके बेटे से मारपीट की थी। इसमें घायल हुए बेटे को वह सिविल अस्पताल लेकर जा रही थी। अस्पताल के गेट पर आए आरोपियों ने बेटे व उन पर फिर से हमला कर दिया। सभी के हाथों में लाठी-डंडे थे। बेटे से व उनसे जमकर मारपीट की। लात-घूंसों से भी बेटे को व उनको पीटा। मौके पर आए लोगों को देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
पीड़ित मीना ने बताया कि अभी तक किसी भी आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं सकी है। मारपीट में उन्हें चेहरे व दांतों पर चोट आई है। वहीं आर्य नगर थाना पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे।