बहादुरगढ़ शहर में एक कैंटर चालक को जिंदा जलाकर मार दिया गया है। चालक का शव कैंटर के अंदर ही जली हालत में मिला। इतना ही नहीं कैंटर को भी जलाकर राख कर दिया गया है। बादली थाना पुलिस ने कैंटर मालिक की शिकायत पर हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी निवासी मुकेश बहादुरगढ़ में ट्रांसपोर्टर फूल कुमार का कैंटर चलाता था। गुरुवार को वह दिल्ली के छत्तरपुर इलाके से कैंटर में कांच का सामान लेकर बहादुरगढ़ के लिए चला था, लेकिन जहां सामान पहुंचना था, वहां नहीं पहुंच पाया।
इधर शाम को बादली थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे (KMP) पर माजरी गांव के खेतों में एक जला हुआ कैंटर खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो उसके अंदर चालक की सीट पर किसी शख्स की लाश जली हुई मिली। पुलिस ने कैंटर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक का पता किया।
जानकारी मिलते ही मालिक फूल कुमार मौके पर पहुंचे। फूल कुमार ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि मुकेश कुमार को किसी ने जिंदा जलाकर मारा है और सबूत मिटाने के लिए उसके शव के साथ ही कैंटर को भी जला दिया। बादली थाना पुलिस ने अज्ञात पर हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज कर लिया है।
बादली थाना प्रभारी जसबीर सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि चालक को पहले कैबिन में ही सीट पर बांधा गया और फिर कैंटर में आग लगा दी। हालांकि अभी हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार को चालक मुकेश के शव का बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा।