रोहतक जिले में एक बस कंडक्टर से दर्जनभर युवकों ने मारपीट के बाद लूटपाट है। चार बाइक व कार पर आए युवकों ने बस को रुकवाकर कंडक्टर को नीचे उतार लिया। इसके बाद उससे मारपीट करने के बाद 22 हजार की नकदी से भरा बैग व गले से 2 तोले सोने की चेन छीन ले गए। पीड़ित ने थाना आईएमटी में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया है। अन्य को भी पकड़ा नहीं जा रहा है।

Miscreants loot Rs 46,000 from fish traders in Bhubaneswar

दूसरी बस को बनाने आए थे निशाना
रोहतक के जींद बाईपास निवासी प्रदीप ने बताया है कि उनकी बस रोहतक बस स्टैंड से शाम के समय चली थी। गांव आसन के पास एक कार व चार बाइकों पर आए एक दर्जन से अधिक युवकों ने सामने आकर उनकी बस को रुकवा लिया। इन युवकों में विकास, मोनी, रवि, कन्नू, जेनियन, अजय को वह जानते हैं। सभी ने मिलकर उनसे मारपीट की। इसके बाद उनके हाथ में किराए के पैसों की 22 हजार की नकदी से भरा बैग व गले से दो तोले सोने की चेन छीनकर भाग गए।

मारपीट में घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां साथी बस वालों से जानकारी मिली है कि आरोपी किसी दूसरी बस के कंडक्टर को झगड़े के बाद निशाना बनाने आए थे। वह नहीं मिला तो उन्होंने उन पर ही हमला कर दिया।

धमकी देकर आराम से हुए रवाना
शिकायतकर्ता प्रदीप ने बताया कि आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि वह उनसे जमकर मारपीट करते के बाद, रुपए व चेन लूटने के बाद जान से मारने की धमकी देकर बड़े ही आराम से रवाना हुए। वारदात के समय बीच सड़क पर ही उनके वाहन खड़े रहे। प्रदीप का आरोप है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी विकास को गिरफ्तार करने के बाद भी छोड़ दिया है। वहीं अन्य को तो पकड़ने की कोशिश ही नहीं की जा रही। वहीं मामले में थाना पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। सभी आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।