रोहतक के गांधी कैंप में शुक्रवार को करीब तीन बजे शार्ट सर्किट के बाद एसी फट गया, जिसे तीन मंजिला दुकान में आग लग गई। दूसरी व तीसरी मंजिल से धुआं उठने लगा। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
नगर निगम के पूर्व पार्षद मदनलाल कुरड़ा ने बताया कि उसके भानजे दीपक ने बिजली उपकरणों की गांधी कैंप बाजार में दुकान कर रखी है। दूसरी व तीसरी मंजिल को गोदाम के तौर पर प्रयोग करता है। साथ ही एसी भी लगा था। करीब ढाई बजे दूसरी मंजिल में लगे एसी में अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद पूरे गोदाम में धुआं फैल गया। देखते ही देखते दूसरा एसी भी फट गया। किसी तरह की जन हानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये का सामान जल गया।